सहारनपुर, अक्टूबर 11 -- कासमपुर निवासी 7 वर्षीय छात्र हार्दिक की स्कूल वाहन दुर्घटना में मौत के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आ गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर खंड शिक्षा अधिकारी सहदेव गंगवार ने बिना मान्यता चल रहे स्कूल संचालक पति-पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। दरअसल, मिर्जापुर थाना क्षेत्र के कस्बा पौल में सोमवार को बिना मान्यता के संचालित स्कूल में अध्ययनरत हार्दिक पुत्र विनय की स्कूल वाहन पलटने से मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया था। जांच रिपोर्ट में पाया गया कि बाबूराम व उसकी पत्नी मनीता देवी तथा दो अन्य शिक्षिकाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक भवन में कक्षाएँ संचालित करते थे। विद्यालय भवन पर कोई बोर्ड, नामांकन या सरकारी मान्यता का संकेत नहीं था। भवन ...