बिहारशरीफ, जून 15 -- गैर मजरुआ आम जमीन पर बना दी सड़क, मुखिया व पंचायत सचिव से शोकॉज सीओ ने कहा-बिना अनापत्ति पत्र के गैर मजरुआ आम जमीन का नहीं किया जा सकता है उपयोग फोटो : तोड़ा रोड : सरमेरा प्रखंड की मीरनगर पंचायत के तोड़ा गांव में गैर मजरुआ आम जमीन पर बनी पीसीसी ढलाई। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र की मीर नगर पंचायत के तोड़ा गांव में गैर मजरुआ आम जमीन पर बनी सड़क पीसीसी ढलाई को लेकर एनओसी की मांग की गयी है। इस मामले को सीओ समीना खातून ने गंभीरता से लिया है। उन्होंने मुखिया व पंचायत सचिव से शोकॉज मांगा है। सीओ ने कहा कि बिना अनापत्ति पत्र के इस तरह की जमीन का इस तरह से उपयोग नहीं किया जा सकता है। सीओ ने बताया कि मुखिया बॉबी कुमारी और पंचायत सचिव ललित पासवान को दो-दो बार पत्र लिखकर तोड़ा मौजा में सरकारी गैर मजरुआ आम भूमि पर बनाई गई सड़क ...