भदोही, जनवरी 16 -- भदोही, संवाददाता। गोपीगंज थाने की पुलिस ने 51 एवं भदोही कोतवाली पुलिस ने 43 नकबजन आरोपितों का सत्यापन किया है। उनके खिलाफ कार्रवाई के बाद चोरी की घटनाओं में कमी आने का दावा किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पुलिस टीम में सीसीटीवी कैमरों, पूछताछ, चोरियों में शामिल आरोपितों से पूछताछ समेत कई बिन्दुओं पर जांच के बाद संबंधित का सत्यापन किया। जिसमें सूबे के साथ ही गैर प्रांतों के भी लोग हैं। बताया कि जौनपुर जिले के 33, कन्नौज के दो, कमिश्नरेट प्रयागराज के 28, मिर्जापुर के नौ, बदायूं के 10, कमिश्नरेट वाराणसी के 23, एटा का एक, सोनभद्र का एक, चंदौली के तीन, महाराजगंज का एक, मुरादाबाद का एक, मेरठ के दो समेत कुल 114 की पहचान की गई है। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से मुंबई, महाराष्ट्र छह, गढ़वा, झारखंड से एक, ...