हल्द्वानी, जनवरी 14 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में नर्सिंग अधिकारियों से गैर-नर्सिंग कार्य कराए जाने पर उत्तराखंड चिकित्सा शिक्षा नर्सेज संघ ने रोष जताया है। बुधवार को संघ की अध्यक्ष नीलम अवस्थी ने बताया कि नर्सिंग अधिकारियों से गैर-नर्सिंग कार्य कराए जाने से नर्सिंग अधिकारियों में रोष है। उन्होंने मामले में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जीएस तितियाल को ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संघ आंदोलन को बाध्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...