उन्नाव, जून 19 -- उन्नाव। जिले के कई लेखपाल अब गैर जनपद की कमान संभालेंगे। अपर अयुक्त लखनऊ राधेश्याम के आदेश के बाद अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सुशील कुमार गोंड के निर्देश ट्रांसफर की जानकारी दी। सफीपुर तहसील में तैनात लेखपाल राजेश कुमार और बीघापुर तहसील के विनय चौरसिया को सीतापुर जनपद स्थानांतरित किया गया है। सदर तहसील में तैनात शिव प्रकाश जायसवाल और हसनगंज के कुलदीप श्रीवास्तव को हरदोई भेजा गया है। हसनगंज तहसील से लेखपाल सत्यम शर्मा और दीपक गोंड (बांगरमऊ) को सीतापुर, मुकेश दीक्षित, पूनम यादव, सुनील कुमार शर्मा, नीतू मणि, रमेश राम को लखनऊ स्थानांतरित किया गया है। इसके अतिरिक्त, पुरवा तहसील में कार्यरत लेखपाल अखिलेश मिश्रा को हरदोई तथा आकांक्षा और श्रवण कुमार को लखनऊ भेजा गया है। एडीएम सुशील कुमार गोंड ने बताया कि इन सभी लेखपालों को तत्काल प...