अमरोहा, अगस्त 29 -- गैर इरादतन हत्या के मामले में अदालत ने ट्रक चलने वाले हेल्पर को दस साल जेल की सजा सुनाई। दोषी पर 13500 रुपये का जुर्माना भी लगाया। दोषी हेल्पर जमानत पर था, अदालत से फैसला आने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। भीषण सड़क हादसे में दंपति व बेटी समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हुई थी। अदालत ने महज 17 महीने में मुकदमे की सुनवाई पूरी कर अपना फैसला सुनाया। 3 मार्च 2024 को भीषण सड़क हादसा डिडौली कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुआ था। क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा उर्फ कलाल खेड़ा में किसान मुनेश का परिवार रहता है। मुरादाबाद जिले के छजलैट थाना क्षेत्र के गांव मथाना निवासी उनका भांजा सोनू, उसकी पत्नी सुनैना व तीन माह की बच्ची के अलावा सोनू का भाई विनय एक ही बाइक पर सवार होकर क्षेत्र के गांव मुबारकपुर नूरी मे...