मथुरा, जनवरी 14 -- थाना छाता पुलिस ने गैर इदातन हत्या के आरोप में वांछित तीन नामजदों को बुधवार सुबह गांव सैमरी पुल के समीप से गिरफ्तार कर चालान किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक छाता कमलेश सिंह ने बताया कि 12 दिसंबर को गांव पसौली निवासी नरेश ने तहरीर दी थी। इसमें आरोप लगाया था कि गांव के नामजदों ने उसके साथ मारपीट की। इसकी जानकारी होने पर उसके पिता भोजराज ने आकर उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने पिता को पकड़ कर गमछा से नांक और मुंह बंद कर दी थी, इससे उनकी सांस बंद होने से मौत हो गयी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गयी। बुधवार को उप निरीक्षक हरेन्द्र कुमार, ललित कुमार पुलिस टीम के साथ वांछितों की तलाश में गश्त पर थे, तभी सुबह करीब साढ़े नौ बजे पुलिस टीम ने गांव सैमरी पुल के पास से सटीक सूचना पर चेकिंग के दौरान गैर इरा...