मेरठ, जून 19 -- परतापुर थाना क्षेत्र के मोहिउद्दीनपुर चौकी से कुछ दूरी पर एक गैराज से कुछ युवकों ने कार, ऑयल, स्टेपनी सहित लाखों का सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर जेल भेज दिया। मोहिउद्दीनपुर चौकी से चंद कदमों की दूरी पर गाजियाबाद निवासी संजीव गोयल का कार गैराज बना है, जहां सैकड़ों छोटे वाहन चालक वाहनों को रिपेयर करने के साथ ही मोडीफाई कराने के लिए आते हैं। मोहिउद्दीनपुर शुगरमिल में ट्रक खड़े होते है। मंगलवार रात चोरों ने गैराज के पीछे पेड़ों के सहारे गैराज में घुस गए और स्वीफ्ट डिजायर कार में लाखों रुपये का सामान भरकर ले जाने लगे। गैराज के सिक्योरिटी गार्ड रमेश ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर कार को खरखौदा मार्ग पर रोक लिया। तलाशी लेने पर का...