कानपुर, जनवरी 23 -- कल्याणपुर, संवाददाता। पनकी नहर पटरी रोड स्थित गैराज में गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो पक्षो में बीच सड़क जमकर लात घूसे चले। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले गई। वहीं घटना का वीडियो गुरुवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिंदुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पनकी एमआईजी में नहर पट्टी के पास बने गैराज में गाड़ी खड़ी करने को लेकर एक पक्ष ने र्जन भर से अधिक साथियों को मौके पर बुला दूसरे पक्ष पर हमला बोल दिया। इस दौरान बीच सड़क जमकर लात घूंसे चले। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को पकड़कर थाने ले गई, जहां दोनों पक्षों ने मारपीट का आरोप लगाते हुए घटना की तहरीर पुलिस को दी। पनकी थाना प्रभारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

ह...