पीलीभीत, जनवरी 13 -- पीलीभीत। हिटी पीलीभीत डिपो पर इन दिनों सर्दी का खासा असर देखने को मिला है। पिछले काफी दिनों से कई चालक और परिचालक नदारत है। जिससे जब तब संचालन में असुविधा हो रही है। एआरएम ने वरिष्ठ केंद्र प्रभारी से मिली रिपोर्ट के बाद दो दर्ज से अधिक चालक परिचालकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय को रिपोर्ट भेज दी है। तराई में इन दिनों सर्दी का जबरदस्त असर है। यहां पर इससे संचालन को लेकर भी जब तब आंशिक रूप से दिक्कतें सामने आ रही है। बसों पर चालक और परिचालकों के बारे में जब रिपोर्ट वरिष्ठ केंद्र प्रभारी किरन कुमारी से ली गई तो हैरान करने वाले आंकड़ें सामने आए। इसमें दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि 15 चालक और 25 चालक जब तब गैरहाजिर हैं। यही नहीं बिना बताए नदारत कर्मियों की तरफ से कोई पत्र व्यवहार भी नहीं क...