रांची, सितम्बर 1 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की जोन्हा पंचायत में गैरमजरुआ सरकारी भूखंड पर चहारदीवारी निर्माण का ग्रामीणों ने किया विरोध किया है। थाना प्रभारी हीरालाल साह ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत सरकारी भूखंड पर कराए जा रहे निर्माण को बंद करा दिया गया है। इससे पहले ग्रामीणों ने सोमवार को अनगड़ा सीओ को आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। बताया जाता है कि जोन्हा में कुल रकबा 59 डिसमिल जमीन गैरमजरुआ है। इस भूखंड पर जोन्हा निवासी अर्चना देवी पति अशोक साहू और प्रियेश साहू पिता अशोक साहू चहारदीवारी का निर्माण करा रहे थे। इस पर सीओ ने अर्चना देवी को नोटिस भेजा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...