कौशाम्बी, जनवरी 21 -- करारी कोतवाली के भैला मकदूमपुर गांव की एक महिला ने 14 अप्रैल को एफआईआर दर्ज कराई थी। महिला का आरोप था कि उसके बेटे को गांव का ही गुड्डू बुलाकर ले गया था। इसके बाद साजिश के तहत उसने अपनी पत्नी सरोजा देवी के साथ मिलकर उसकी जहर खिला दिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी गुड्डू व उसकी पत्नी सरोजा देवी को गिरफ्तार कर बुधवार को चालान कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...