गढ़वा, अक्टूबर 14 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। दीपावली का पर्व निकट है। ऐसे में बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है। धनतेरस से दीपावली तक कारोबार अच्‍छा होने की इस बार उम्‍मीद है। दशहरा खत्म होने के बाद से ही दीपावली को लेकर बाजार अपना रंग पकड़ने लगा है। नवरात्र में जहां लोगों ने बाजार में जमकर पैसे उड़ाए, वहीं दीपावली से भी दुकानदारों को काफी उम्मीदें हो गई हैं। धनतेरस पर ग्राहकों का रुझान देखते हुए मोबाइल कारोबारियों ने भी दुकानों में पर्याप्त स्टॉक तैयार रखा है। दुकानदारों को उम्मीद है कि जिस प्रकार ग्राहकों ने नवरात्र में खरीदारी की है, दीपावली तक मोबाइल का बाजार दोगुना हो जाएगा। ग्राहकों को रिझाने के लिए विभिन्न मोबाइल कंपनियों की ओर से तरह-तरह के आफर दिए जा रहे हैं। जिलांतर्गत 100 से अधिक मोबाइल दुकान हैं। उनमें दीपावली और धनतेरस पर करीब एक करोड़ स...