हरिद्वार, सितम्बर 5 -- गुज्जरबस्ती गैंडीखाता में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शुक्रवार को जुलूस निकाला गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गैंडीखाता मो. सफी लोधा ने बताया कि आज का दिन इस्लाम धर्म के सबसे खास दिनों में से एक है। पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन के अवसर पर मनाया जाता है। यह दिन मुसलमानों के लिए केवल उत्सव ही नहीं, बल्कि प्रेम और शांति का दिन भी है। जिसमें मस्जिद के इमामों व मौलवियों ने पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब द्वारा बताए गए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस मौके पर हाफिज मौ. जान, मौलाना मौ. यूसुफ,कारी सद्दाम हुसैन, हाफिज शाकिर, हाफिज शमशाद, हाफिज फुरकान, हाफिज सद्दाम हुसैन, हाफिज सलीम, हाफिज शराफत, मौलाना मौ आलम, रोशनदीन, मौ सफी लोधा, बाबू खटाना, अब्बी लोधा, मौ फैज,...