नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- हार्ले-डेविडसन (Harley-Davidson) ने भारत में अपनी सबसे प्रीमियम और हाई-एंड टूरिंग बाइक CVO रोड ग्लाइड लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 67.36 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, यानी यह सिर्फ एक मोटरसाइकिल नहीं, बल्कि पहियों पर चलने वाली एक लग्जरी क्रूजर बाइक है। ये बाइक शानदार और दमदार लुक के साथ आती है। हार्ले CVO रोड ग्लाइड को देखकर ही समझ आ जाता है कि यह एक आम बाइक नहीं है। इसका बड़ा और मस्कुलर डिजाइन इसे सड़क पर किंग ऑफ द हाईवे जैसा रूप देता है। यह भी पढ़ें- 5-स्टार SUV की भिड़ंत! नेक्सन और विक्टोरिस में कौन ज्यादा सेफ? रिजल्ट चौंका देगामुख्य डिजाइन हाइलाइट्स इसमें नया 'Sharknose' फेयरिंग मिलता है, जो आक्रामक और एयरोडायनामिक डिजाइन के साथ आता है। ये बाइक भारी-भरकम फ्यूल टैंक, क्लासिक हार्ले स्टाइल फेंडर्स और प्री...