कानपुर, जनवरी 14 -- कानपुर। दि गॅजेस क्लब परिसर में बुधवार को लोहड़ी पर्व मनाया गया। गिद्दा, भांगड़ा, गीत एवं आर्केस्ट्रा का भव्य आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में सदस्यों ने इसमें भाग लिया। लोहड़ी जलाई गई और इसके फेरे लिए गए। क्लब के सदस्यों ने नृत्य एवं संगीत के साथ रेवड़ी, पॉपकॉर्न, गजक, मूंगफली एवं अन्य व्यंजनों का आनंद उठाया। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक अजय कपूर भी मौजूद रहे। स्वागत एवं अभिनन्दन क्लब के चेयरमैन मलिक विजय कपूर ने किया। क्लब के सचिव नवीन मल्होत्रा, कार्यकारिणी सदस्य अरुण वाधवा, सतदीप सिंह, कार्तिक कपूर, रमन कपूर, दिनेश आहूजा, मोहित अवस्थी, नवीन मल्होत्रा आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...