आगरा, दिसम्बर 20 -- गंजडुंडवारा कोतवाली में दर्ज गैंगेस्टर एक्ट के मामले में नामजद आरोपी की 21.13 लाख रुपये की संपत्ति शुक्रवार को प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्क की गई। बता दें कि दुर्गेश पाल पुत्र राजवीर सिहं निवासी नगला गोपाल थाना गंजडुण्डवारा के विरुद्ध वर्ष 2024 में गैंगेस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में अग्रिम कार्रवाई करते हुए जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर अर्जित की गई सम्पत्ति एक प्लाट इसकी कीमत 21 लाख 13 हजार रुपये है को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के बारे में उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराया गया। इस दौरान तहसीलदार पटियाली, क्षेत्राधिकारी पटियाली, थाना प्रभारी गंजडुण्डवारा, थाना प्रभारी सिकन्दरपुर वैश्य एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...