नई दिल्ली, अगस्त 31 -- दिल्ली के एक ज्लेवरी व्यापारी से 50 लाख रुपये रंगदारी मांगने के आरोप में 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों में एक ने लंदन स्कूल ऑफ इकॉनोमिक्स से मास्टर की पढ़ाई की हुई है। इन लोगों ने हाल ही में हिमांशु भाऊ बनकर व्यापारी से रंगदारी मांगी थी। पकड़े गए आरोपियों का संबंध पहले भी एक व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले मामले में सामने आया है। 23 अगस्त को व्यापारी ने करोल बाग पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे फोन से धमकी मिली है कि अगर अगली सुबह 50 लाख रुपये नहीं दिए तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। व्यापारी के मुताबिक व्हाट्सऐप कॉल करने वाले ने खुद को हिमांशु भाऊ बताया था। इसके बाद एक बार फिर फोन आया। शिकायत में व्यापारी ने बताया कि अगली बार उसके ज्वेलरी स्टोर पर लैंडलाइन नंबर पर उसी नंबर से फोन आया, जिससे प...