नई दिल्ली, जनवरी 19 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। जबरन वसूली मॉड्यूल में सक्रिय गैंगस्टर सोनू दरियापुर के चार गुर्गों को बाहरी उत्तरी जिला की स्पेशल स्टॉफ टीम ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में रजन उर्फ गब्बरू, अनुराग उर्फ हनी, सुनील बिष्ट उर्फ पहाड़ी और आर्यन शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने चार पिस्तौल और आधा दर्जन कारतूस बरामद की है। पुलिस ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर बदमाशों की धरपकड़ की जा रही है। इसी कड़ी में सोनू दरियापुर के चार गुर्गों को खेड़ा खुर्द इलाके से पकड़ा गया। आरोपियों ने बताया कि उनके गैंग के निशाने पर रोहिणी और बाहरी उत्तरी जिला के कारोबारी थे। जिन्हें धमकाकर गिरोह वसूली करता था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...