फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 2 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। सपा नेता और गैंगस्टर योगेंद्र सिंह उर्फ चन्नू यादव को पुलिस की टीम पक़ड़ नहीं पा रही है। जबकि उस पर एक लाख का ईनाम घोषित है। अब उसके घर 82 नोटिस चस्पा किया गया है।इसके बाद भी वह यदि हत्थे नही आएगा तो पुलिस कोर्ट में पैरवी कर कुर्की नोटिस हासिल करेगी। इसके बाद फिर आगे की कार्रवाई शुरू होगी। फतेहगढृ कोतवाली के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने बीते वर्ष लोको कालोनी निवासी गैंग लीडर देवेंद्र सिंह उर्फ जग्गू यादव और उसके भाई गैंग सदस्य योगेंद्र सिंह उर्फ चन्नू यादव के खिलाफ गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी जिसमें कहा गया था कि देवेंद्र सिंह उर्फ जग्गू यादव और योगेंद्र सिंह उर्फ चन्नू यादव निवासी लाको रोड भोलेपुर ने मिलकर अपना एक अपराधिक गैंग बना रखा है। इस...