नई दिल्ली, अगस्त 15 -- खूंखार गैंगस्टर के प्यार में पड़ी एक महिला जेल अधिकारी को अब हवालात का सामना करना पड़ सकता है। मामला ब्रिटेन का है। खबर है कि यहां जेल ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी को अपराधी के साथ फोन पर अश्लील बातें और पत्रों के लेनदेन का दोषी पाया गया है। हालांकि, उसे सजा नवंबर में सुनाई जाएगी। इसके अलावा पुलिस को घर पर तलाशी के दौरान गांजा और कुछ नकदी भी बरामद की गई है। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, वेस्ट योर्कशर के एचएम प्रिजन वीलस्टन में काम करने के दौरान 26 साल की मेगन गिब्सन नाम की अधिकारी एक अपराधी के साथ अनैतिक संबंधों में पड़ गई। खबर है कि गिब्सन की मदद से अपराधी सी श्रेणी के जेल के की प्रतिबंधित हिस्सों तक भी पहुंच गया। इसके अलावा महिला ने अपराधी के पुनर्वास आवास पर भी उससे मुलाकात की थी। रिपोर्ट के अनुसार, गिब्सन ने अपराधी क...