हापुड़, जनवरी 13 -- हापुड़। हाफिजपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर के मामले में फरार चल रहे एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी प्रवीन कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि गैंगस्टर के मामले में फरार एक आरोपी सादिकपुर घुंघराला अंडरपास के पास से कहीं जाने की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक संदिग्ध जाता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर तमंचा और कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया आरोपी ग्राम गिनोरा शेखा कोतवाली देहात जनपद बुलंदशहर निवासी योगेश कुमार है। आरोपी शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ हापुड़, अमरोहा के विभिन्न थानों में आठ मुकदमे दर्ज हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...