पीलीभीत, जनवरी 15 -- पीलीभीत। जमीन पर अवैध कब्जे समेत अन्य मामलों में गैंगस्टर के दस आरोपियों के यहां कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस दौरान एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपी अपने-अपने घरों से फरार मिले। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। एक जनवरी को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार की ओर से कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमे कहा गया कि पिंक सिटी कॉलोनी निवासी अहमद नबी और हनीफ,एजाज,परवेज मलिक,बाबू उर्फ अरशद,मोहम्मद फारूक,मोहम्मद यूसुफ,यूनुस,इमाम शमशुल और अकील अहमद एक गिरोह बनाकर आर्थिक अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं। आरोपियों के खिलाफ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने और विरोध करने पर विवाद समेत मुकदमे दर्ज हैं। मार्च 2024 में भी पिंक सिटी कॉलोनी में जमीन को कब्जा करने और...