प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 10 -- लालगंज। इलाके के जंगल (वीरसिंहपुर) निवासी अम्बिकेश पुत्र छेदीलाल को पुलिस ने गुरुवार को सुबह गश्त के दौरान बसंतगंज बाजार के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक अम्बिकेश तिवारी गैंगस्टर का आरोपी है। आरोपी फरार चल रहा था। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया। दूसरे आरोपी संग्रामगढ़ थाने के महासिनपुर निवासी अमरजीत को लालगंज के दरोगा दीपक कुमार ने राजेन्द्र नगर चौराहे से गुरुवार को सुबह गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ किशोरी को अगवा करने का मुकदमा दर्ज था। आरोपी फरार था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...