मथुरा, सितम्बर 20 -- मथुरा। थाना कोतवाली पुलिस व रिवार्डी टीम ने पिछले करीब दस साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी को मध्यप्रदेश स्थित उसके घर से शुक्रवार को गिरफ्तार मथुरा लायी। यहां पूछताछ के बाद उसका चालान किया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देव पाल सिंह पुंडीर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट में वांछित कालिया निवासी काडियासासी, पचोर, राजगढ़,मध्यप्रदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वह पिछले करीब 10 वर्ष से फरार फरार चल रहा है। इसके चलते मथुरा पुलिस की ओर से उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस टीम उसकी लगातार तलाश कर रही थी। बताया कि रिवार्डेड टीम प्रभारी सावेज चौधरी कोतवाली टीम के साथ इनामी की तलाश में जुटे थे। तभी सटीक सूचना पर पुलिस टीम को 25 हजार के इनामी की मध्यप्रदेश में घर ...