सोनभद्र, जून 10 -- सोनभद्र। रामपुर बरकोनिया पुलिस ने मंगलवार को गैंगेस्टर एक्ट के अभियुक्त की चल सम्पत्ति को कुर्क कर लिया। आरोपी के खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों के साथ ही लखनऊ में भी कई धाराओं में मुकदमा दर्ज था। रामपुर बरकोनिया पुलिस ने थाना पन्नूगंज पर पंजीकृत उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधि. 1986 से सम्बन्धित अभियुक्त/ शातिर ठग राजकरन चौहान, निवासी ग्राम विक्रमपुर थाना पन्नूगंज की अपराध से अर्जित धन से क्रय की गई 25 लाख रुपये की जेसीबी को कुर्क कर लिया। इस मौके पर रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे, हे.का. नरेन्द्र सिंह यादव, का. दीपक मिश्रा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...