हापुड़, अगस्त 28 -- गैंग बनाकर आपराधिक गतिविधियों में शामिल तीन बदमाशों पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया गया है। इस गैंग में लीडर का काम कृष्णा कर रहा है। पुलिस ने डीएम की अनुमति के बाद कार्रवाई की है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने गैंग लीडर न्यू आलोक कॉलोनी निवासी कृष्णा, सदस्य गांधी विहार कॉलोनी निवासी अमन और निखिल के खिलाफ गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराया है। गैंग के सदस्य आर्थिक लाभ लेने के लिए वाहन चोरी का काम करते हैं। आपराधिक प्रवृत्ति होने की वजह से लोगों में भय व्याप्त है। पुलिस ने इनकी सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी से अनुमोदन लेकर गैंगस्टर की कार्रवाई कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...