दरभंगा, जून 12 -- कमतौल, संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के एक गांव में विवाहिता के साथ हुए गैंगरेप मामले में एक नाबालिग लड़के सहित गिरफ्तार चारों प्राथमिकी अभियुक्तों किसन दास, उदित कुमार ठाकुर व राहुल सहनी को कांड की अनुसंधानक अपर थानाध्यक्ष शालू कुमारी ने बुधवार को कोर्ट में प्रस्तुत किया। शेष बचे प्राथमिकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि बीते पांच जून की रात करीब 8:15 बजे विवाहिता शौच के लिए बगीचे में गयी थी। उसी दौरान छह युवकों ने उसके साथ गैंगरेप किया था। डीएमसीएच में इलाज के बाद पीड़िता ने बीते नौ जून की शाम कमतौल थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी के निर्देशन में गठित एसआईटी ने सोमवार की रात में ही छापेमारी कर चारों प्राथमिकी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया था। बता...