वाराणसी, अगस्त 27 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। चौबेपुर की गैंगरेप पीड़िता ने सोमवार शाम ऑटो में बच्ची को जन्म दिया। जिला अस्पताल स्थित एमसीएच विंग में वह बच्ची के साथ सोमवार रात भर्ती थी, मंगलवार दोपहर ठीक होने की बात कहते हुए उसे घर भेज दिया गया। पीड़िता का कहना था कि बच्ची को वह पालेगी, उसके पिता की जरूरत नहीं है। पीड़ित किशोरी की मां बोल और सुन नहीं पातीं, जबकि पिता मानसिक रूप से बीमार हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बीते दिसंबर में गांव के ही किशोरों एवं युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया और वीडियो भी बना लिया था। छह माह बाद पेट में दर्द पर परिजन अस्पताल ले गए। तब गर्भवती होने की जानकारी हुई। फिर पीड़िता ने आपबीती सुनाई। मामले में बीते 28 जून को चौबेपुर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए गांव के ही नानक पाल और एक किशोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। प...