कोलकाता, अक्टूबर 14 -- पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा केस में पुलिस ने गैंगरेप की आशंका को खारिज किया है। पुलिस ने इस मामले में छात्रा के दोस्त को गिरफ्तार किया है। छात्रा का दोस्त 10 अक्टूबर को घटना के वक्त उसके साथ था। वही, छात्रा को बाहर खाने पर ले गया था। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने इस दोस्त को भी शक के दायरे से बाहर नहीं रखा है। यह छात्र बंगाल के मालदा जिले का रहने वाला है। पुलिस ने पहले ही पांच स्थानीय गांव वालों को मामले में गिरफ्तार किया है। पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार चौधरी ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि घटना में एक ही व्यक्ति शामिल है। उन्होंने कहा कि अभी तक की जांच और मेडिकल रिपोर्ट्स इस बात की तरफ साफ इशारा कर रही हैं। अन्य लोगों की भूमिका की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि लड़की का दोस्त भी शक क...