बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- गैंगरेप के आरोपित को पटना पुलिस ने किया गिरफ्तार गिरियक। पटना जिले की पुलिस ने पावापुरी पुलिस के सहयोग से पूरी गांव में छापेमारी कर गैंगरेप के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित रामविलास सिंह का पुत्र नीलमणि कुमार है। पावापुरी थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित की सोशल मीडिया से पटना के खगौल थाना क्षेत्र निवासी 13 साल की किशोरी से पहचान हुई थी। आरोपित अपने दोस्तों के साथ मिलकर किशोरी को झांसा देकर उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया था। इसकी प्राथमिकी खगौल थाना में दर्ज कराई गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...