गिरडीह, जनवरी 16 -- डुमरी, प्रतिनिधि। भंडारो के राशन कार्डधारकों ने राशन कम देने व गेहूं नहीं देने के विरोध में भंडारो गांव स्थित श्री राम स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित सरकारी राशन की दुकान में बुधवार को ताला जड़ दिया। सूचना के बाद गुरुवार को मौके पर पहुंचे प्रभारी एमओ विकास बर्मा ने कार्डधारियों की शिकायत सुनी और शिकायतों को कलमबद्ध किया। कार्डधारियों की शिकायत सुनने के बाद प्रभारी एमओ ने माना कि राशन वितरण में हेराफेरी की गई है और जनवरी माह में मिले गेहूं की कालाबाजारी की गई है। समाचार लिखे जाने तक दुकान में ताला लगा हुआ है। कार्डधारियों का कहना है कि जब तक स्वयं सहायता समूह के अध्यक्ष और सचिव को नहीं हटाया जाता तब तक दुकान में ताला लगा रहेगा। इस संबंध में मौके पर उपस्थित कार्डधारी मुनिया देवी, मोहनी देवी, परवतिया देवी, कलावती देवी, र...