हरदोई, जनवरी 1 -- हरदोई। रबी विपणन वर्ष 2026-27 के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के अंतर्गत गेहूं खरीद की विस्तृत समय-सारिणी शासन द्वारा जारी कर दी गई है। खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त ने इस संबंध में जिलाधिकारी, संबंधित विभागों एवं क्रय एजेंसियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भेजते हुए समयबद्ध रूप से सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को बिना किसी असुविधा के एमएसपी का लाभ मिल सके। डिप्टी आरएमओ निहारिका ने बताया जारी समय-सारिणी के अनुसार जनपद में गेहूं उत्पादन का सर्वेक्षण एवं आकलन 25 दिसंबर तक पूरा किया जाएगा। इसके बाद एक जनवरी तक गेहूं खरीद के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। एक जनवरी से ही किसानों का पंजीकरण प्रारंभ हो जाएगा। इससे पात्र किसान समय रहते पंजीकरण कराकर गेहूं विक्रय की प्रक्रिया में ...