लखीमपुरखीरी, जून 6 -- अलीगंज रोड पर गेहूं खरीदने को लेकर दो व्यापारियों में मारपीट के मामले में नेता के दवाब में पुलिस ने घटना के 16 दिन बाद पिता पुत्रों समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शहर के मोहल्ला गोकर्ण वार्ड निवासी अनिल गुप्ता पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह अनाज की खरीद बिक्री का काम करता है। 21 मई को उसने अलीगंज रोड पर बडी नहर के पास से एक ट्राली गेहूं खरीदकर ला रहा था। इसी दौरान भुडवारा मोड के पास मोहल्ला नीचीभूड निवासी प्रमोद गुप्ता पुत्र देवीदीन उसके पुत्र शिवांशु गुप्ता व प्रशान्त गुप्ता ने उसकी ट्राली रोक ली और अलीगंज रोड पर गेहूं न खरीदने की धमकी दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। जिसे लेकर अनिल गुप्ता ने उसी समय पुलिस को तहरीर देनी चाहि...