गोरखपुर, नवम्बर 7 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। कृषि विभाग गोरक्षनगरी में 12 हजार हेक्टेयर में गेहूं की सीधी बुआई (लाइन सोईग) किसानों को प्रेरित कर रहा है। इस विधि से न केवल समय और श्रम की बचत होगी बल्कि बीज, पानी और खाद की खपत भी कम होगी। इससे उत्पादन लागत घटेगी। पराली और खरपतवार जलाने की आवश्यकता न पड़ने से पर्यावरण वायु प्रदूषण का दबाव भी कम होगा। जनपद में 800 हेक्टेयर में गेहूं का प्रदर्शन किया जा रहा जिसमें लाईन सोईंग (सीधी बुआई) की तकनीक इस्तेमाल होगी। इसके अलावा 11 हजार से अधिक हेक्टेयर में सीधी बुआई कराई जाएगी। कृषि विभाग से अनुदान पर सुपर सीडर और हैप्पी सीडर सरीखे यंत्र किसानों को उपलब्ध कराए गए हैं। इन यंत्रों की मदद से कृषि विभाग से निर्धारित दर पर गेहूं की सीधी बुआई शुरू भी हो चुकी है। असल में गेहूं की पारंपरिक बुवाई में किसान ...