बुलंदशहर, जनवरी 16 -- नगर के मोहल्ला रामनगर निवासी उषा देवी पत्नी प्रेमचंद ने अपने पड़ोसी पर उसकी खेत मे खड़ी गेहूं की फसल को नष्ट करने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। उषा देवी ने बताया कि सिकंदराबाद रोड पर तीन बीघा खेत में उसने गेहूं की फसल बो रखी है। खेत के पड़ोसी ने उनके खेत में पानी भरकर पूरी फसल को नष्ट कर दिया। आरोप है कि जब उन्होंने इस बारे में आरोपी पड़ोसी से बात की तो पड़ोसी ने गाली गलौज करते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता के अनुसार उनका लगभग 50 हज़ार रुपये का नुकसान हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...