नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की अदाकारी बेमिसाल थी। आज भी उन्हें और उनकी फिल्मों को याद करके चेहरे पर एक मुस्कान सी खिल जाती है। इरफान खान एक बेहद अलग मिजाज आदमी थे और जिंदगी को देखने का उनका नजरिया भी बिलकुल जुदा था। इरफान खान के बारे में कम लोग जानते हैं कि उन्होंने अपने घर के ड्रॉइंग रूम के बिलकुल बीच में एक बाथ टब लगवा रखा था। उनके घर पर जाने वाले मेहमान हैरान होते थे, क्योंकि ड्रॉइंग रूम में बाथटब होने का कोई मतलब नहीं बनता था।क्यों लगवाया था गेस्ट रूम में टब? जब इरफान खान से उनके एक इंटरव्यू में उनसे इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा करने की वजह बताई। इरफान खान ने बताया, "असल में जब मैंने घर लिया तो वहां से (ड्रॉइंग रूम से) समंदर का कुछ हिस्सा दिखता है। मेरा बाथरूम उतना बड़ा नहीं है। मैंने सोचा कि ...