भागलपुर, सितम्बर 19 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में बीते अप्रैल माह में हुई अतिथि शिक्षकों की बहाली में रोस्टर मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित हो गई। प्रभारी कुलपति के निर्देश पर रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी। जांच कमेटी में डीएसडब्ल्यू, कॉलेज इंस्पेक्टर व सीसीडीसी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि विवि को आयोग से कुछ विषयों में मिले असिस्टेंट प्रोफेसर की पोस्टिंग के बाद अतिथि शिक्षकों को हटा दिया गया था। हटाए गये अतिथि शिक्षकों द्वारा राजभवन, उच्च शिक्षा विभाग और अनुसूचित व अनुसूचित जनजाति आयोग को पत्र लिखकर शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली में रोस्टर का पालन नहीं किया गया है। कोटिवार अतिथि शिक्षकों को हटाया गया है, जबकि रोस्टर के तहत व...