चंदौली, जनवरी 25 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुशील कुमार सिंह को यूपी पुलिस का सबसे बड़ा अवार्ड राष्ट्रपति पदक (गेलेंट्री अवार्ड) से गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। सूचना मिलते ही परिजनों में उल्लास छा गया। क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के रहने वाले सुशील कुमार सिंह पुत्र चंद्रकांत सिंह लखनऊ एसटीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है। यूपी एसटीएफ प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शाही और उनकी टीम के सुशील कुमार सिंह ने कई नामी गिरामी बदमाशों को पकड़ने या एनकाउंटर में मार गिराया है। इनके अदम्य साहस और वीरता को देखते हुए शासन स्तर से इनका नाम गेलेंट्री अवार्ड के लिए भेजा गया था। इसी क्रम में सोमवार को आज गणतंत्र दिवस पर गेलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान भाई अनिल कुमार सिंह,अजय सिंह, नवीन सिंह, दरोगा सिंह, लाल बहादुर सि...