नई दिल्ली, अगस्त 19 -- भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava International Limited ने अपनी नई Play Series लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। यह सीरीज खासतौर से उन यूजर्स के लिए डिजाइन की गई है, जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस चाहते हैं और जिनका बजट 20,000 रुपये से कम है। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं। कंपनी का कहना है कि Play Series का मकसद युवाओं और नए गेमिंग लवर्स को ऐसा डिवाइस का विकल्प देना है, जो स्मूद और पावरफुल गेमिंग एक्सपीरियंस दे सके। Lava का मानना है कि स्मार्टफोन गेमिंग अब केवल मनोरंजन का तरीका नहीं रहा बल्कि यह यूजर्स की डिजिटल लाइफस्टाइल का बड़ा हिस्सा बन चुका है। यह भी पढ़ें- Rs.15 हजार से कम में Samsung, Motorola और Realme सब; ये रहीं टॉप डील्सपरफॉर्मेंस फोकस्ड होगी सीरीज Play Series को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह फास्ट स्पी...