नई दिल्ली, अगस्त 20 -- बीते कुछ सालों में ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स की संख्या अप्रत्याशित रूप से बढ़ने के बाद अब रियल मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म्स सरकार के लिए नया सिरदर्द बन चुके हैं। देश के करोड़ों युवा इस पर अपने लाखों करोड़ों रुपए गंवा चुके हैं और इसकी संख्या लगातार बढ़ रही है। इस बीच सरकार के एक आधिकारिक सूत्र ने बुधवार को बताया है कि सरकार का अनुमान है कि ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग में हर साल लगभग 45 करोड़ लोग 20,000 करोड़ रुपए से अधिक गंवा देते हैं। सूत्र के मुताबिक सरकार ने यह निष्कर्ष निकाला है कि ऑनलाइन रियल मनी गेमिंग समाज के लिए एक बड़ी समस्या के रूप में उभरा है। सूत्र ने आगे कहा, "एक मोटा अनुमान है कि 45 करोड़ लोग हर साल पैसा गंवाते हैं। लगभग 20,000 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है।" अब सरकार इस मामले पर एक्शन लेते हुए सख्त कानून ला...