मुरादाबाद, दिसम्बर 31 -- मुरादाबाद। शातिर साइबर ठगों ने एक युवक को गेमिंग ऐप में निवेश कर 30 प्रतिशत लाभ कमाने का झांसा देकर 57 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली। ठगी से मानसिक रूप से टूटे पीड़ित ने आत्महत्या के प्रयास भी किए और वह करीब 26 दिनों तक घर से लापता रहा। साइबर पुलिस ने मंगलवार रात रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना भोजपुर क्षेत्र के घास मंडी नई बस्ती निवासी मोहम्मद फईम ने थाना साइबर क्राइम में दी तहरीर में बताया कि बीती 2 जनवरी से 28 अप्रैल के बीच साइबर ठगों ने उसे कीवा कइन गेम ऐप में रुपये लगाने पर भारी मुनाफे का लालच दिया। झांसे में आकर पीड़ित ने खुद और परिचितों से उधार लेकर और जेवर गिरवी रखकर करीब 57 लाख रुपये ऐप में निवेश कर दिए। साइबर ठगों ने यह रकम विभिन्न यूपीआई आईडी और बैंक खातों के माध्यम से अपने पास ट्रांस...