रांची, जून 16 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। क्षेत्र में मादक पदार्थ के उपयोग, खरीद-बिक्री और परिवहन के खिलाफ अनगड़ा थाना की पुलिस ने सोमवार को गेतलसूद में जागरुकता अभियान चलाया। इसके तहत लोगों को बताया गया कि गांजा, चरस, ड्रग्स जैसे मादक पदार्थ का उपयोग करना और बेचना गैरकानूनी है। इसके लिए कड़ी सजा का प्रावधान है। पुलिस केंद्र से आए इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव प्रसाद और अनगड़ा थाना के एसआई रविशंकर सिंह ने लोगों को मादक पदार्थ और अन्य प्रकार के नशापान से होनेवाले दुष्परिणाम के बारे में बताया। वहीं लोगों को मादक पदार्थ से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...