कटिहार, सितम्बर 20 -- कटिहार। कोढ़ा थाना के गेड़ाबाड़ी चौक के समीप शुक्रवार की सुबह सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फलका के वार्ड छह निवासी देवनारायण महलदार के पुत्र राजेश कुमार (28) वर्ष के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राजेश कुमार बाइक से गेड़ाबाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी तेज़ गति से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। ठोकर इतना जोरदार था कि राजेश कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना तुरंत स्थानीय थाना को दिया। मौके पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा है‌। राजेश कुमार की असामयिक मौत की खबर जैसे ही उनके पैतृक गांव फुलडोभी पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजन बिलखते हुए अस्पताल पहुंचे,...