मुजफ्फरपुर, सितम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के संयुक्त छात्र संगठन के बैनर तले मंगलवार को विभिन्न छात्र संगठन के नेताओं ने कहा कि पैट परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में दोषी छात्र पर कार्रवाई हुई, लेकिन मिलीभगत में लिप्त पदाधिकारियों को बचाने में विवि प्रशासन लगा हुआ है। छात्र नेताओं ने कहा कि अबतक परीक्षा कैंसिल का लेटर भी जारी नहीं किया गया है। अब कुलपति विश्वविद्यालय में चारों तरफ तालाबंदी कराकर छात्रों को कैंपस से दूर रखने की साजिश कर रहे हैं, ताकि छात्र सवाल न पूछ सकें। मार्क्सशीट, डिग्री और अन्य कामों को लेकर छात्र दूरदराज के जिलों से आते हैं और गेट बंद देखकर परेशान होते हैं। इसी बीच कुलपति के सक्रिय बिचौलिए उनको आर्थिक शोषण का शिकार बनाते हैं। छात्र नेताओं ने कहा कि एलएस कॉलेज से जो सीसीटीवी फुटेज लिये गये है...