नई दिल्ली, सितम्बर 11 -- आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गुरुवार को एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह एक गेट पर लटके हुए नजर आ रहे हैं। उनका दावा है कि श्रीनगर में उन्हें नजर बंद कर दिया गया है और उनसे मिलने आए जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारुख अब्दुल्ला से भी उन्हें मिलने नहीं दिया गया। वहीं दूसरी ओर नेपाली की ओली सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद जेन-जी अब आंतरिक पीएम को चुनने के लिए बेताब हैं, ऐसे में नेपाली राष्ट्रपति राम चंद्र पैडौल ने उन्हें खुला खत लिखा है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ...गेट पर लटके रहे संजय सिंह और वहीं से हुई बात, फारूक अब्दुल्ला से नहीं मिल पाए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने गुरुवार को दावा किया कि उन्हें श्रीनगर में नजर बंद कर दिया गया है और...