हाथरस, अक्टूबर 8 -- गेट तोड़कर 20 कट्टे गेहूं के गायब करने का आरोप। -(A) गेट तोड़कर 20 कट्टे गेहूं के गायब करने का आरोप। मुरसान। मुरसान क्षेत्र के एक गांव से मकान का ताला तोड़कर घर से बीस बोरे गेंहू के गायब हो गये। मामला 6 अक्टूबर का है। विमला देवी ने बताया कि उसके दो घर हैं जिसमें से 1 घर पर ताला लगा रहता है। महिला का कहना है कि जब वह अपने घर गई थी तोड़फोड़ की आवाज सुनाई दी। महिला का आरोप है कि गांव के कुछ लोग ही चोरी कर रहे थे। जब महिला ने अपने घर में जाकर देखा कि तो घर का ताला टूटा हुआ था और घर में से गेंहू के करीब 20 कट्टे गायब थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...