बागपत, सितम्बर 6 -- बागपत के गेटवे इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें शिक्षक दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डाला गया।छात्रों ने भाषण प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शैक्षणिक प्रमुख संजय शर्मा, अजय राणा व प्रतिभा राज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। विद्यार्थियों ने नृत्य-नाटिका के माध्यम से गुरु-शिष्य परंपरा से आधुनिक शिक्षा तक की यात्रा का चित्रण किया। शिक्षकों को समर्पित एक संगीतमय प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में रोचक संगीतात्मक खेल का आयोजन भी हुआ, जिसमें तीन टीमें बनीं। प्रतियोगिता में प्रतिभा राज की टीम विजेता रही। विद्यार्थियों ने शिक्षकों का तिलक कर पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...