जौनपुर, जनवरी 9 -- जंघई/जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय जंघई रेलवे फाटक के पास स्थित दलित बस्ती का एक 10 वर्षीय बालक पतंग लूटने के चक्कर में रेल पटरी पर गिर गया, जिससे उसके दोनों हाथ की हड्डी टूट गई। उसी समय वाराणसी से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल आती देख गेट मैन ने लाल झंडी लेकर ट्रेन की ओर भागा। जिससे ट्रेन बालक के समीप पहुंचने से 10 मीटर पहले आकर रुक गई और बच्चे की जान बच गई। यह देख रहे लोगों ने बच्चे को रेल पटरी से उठा कर दूर किया। इसके बाद ट्रेन जंघई जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची। जंघई रेलवे फाटक स्थित दलित बस्ती निवासी 10 वर्षीय चुगुडू पुत्र चंदू गौतम कटी पतंग उड़ते देख लूटने के चक्कर में दौड़ पड़ा। ट्रेन आती देख शोर मचाने पर वह घबराहट में रेल पटरी पर गिर पड़ा। परिजन उसे उपचार के लिए जंघई के एक चिकित्सक के यहां ले गए। रिपोर्ट में उसके...