भागलपुर, दिसम्बर 11 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सूबे के स्कूल और कॉलेजों में छात्राओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए गृह विभाग और डीजीपी की तरफ से सभी थाना क्षेत्रों में प्रतिदिन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर कई वरीय पुलिस अधीक्षक से फोन पर बात कर डिप्टी सीएम सह गृहमंत्री ने निर्देश दिया है। अब शैक्षणिक संस्थानों के भीतर और बाहर सुरक्षा का कड़ाई से आकलन किया जाएगा। इसका अक्षरश: पालन के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक ने एक टीम का गठन कर दिया है। भागलपुर समेत अन्य जिलों में बुधवार से इसकी शुरुआत कर दी गई है। गठित विशेष टीम प्रतिदिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों का दौरा कर छात्राओं से सीधा फीडबैक ले रही है। यह पहल शोहदों और मनचलों पर तत्काल नकेल कसने के लिए की जा रही है। इसके अलावा कई अन्य तरह की जानकारी मसलन साइबर अपराध...